सागर हत्याकांड : दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची सुशील कुमार की मां, मीडिया ट्रायल को लेकर की ये अपील

punjabkesari.in Thursday, May 27, 2021 - 12:37 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में झगड़े के बाद पहलवान सागर धनखड़ की मौत के मामले में ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार मुख्य आरोपियों में शामिल हैं। हाल ही में पुलिस ने सुशील को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। सागर राणा के माता-पिता ने सुशील को फांसी पर टलकाने की भी मांग की थी। इस मामले में अब सुशील कुमार की मां ने मीडिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं और मीडिया ट्रायल रोकने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। 

सुशील कुमार की मां ने मीडिया पर खिलाड़ी के करियर, प्रतिष्ठा और गरिमा को प्रभावित करने का आरोप लगाया है। इस याचिका में सुशील की मां ने अपील की है कि मीडिया जिस तरह से उनके बेटे का ट्रायल कर रही है वह बंद हो और क्रिमिनल रिपोर्टिंग के लिए एक उचित नियम बनें, जिसमें आरोपी के हितों का भी ध्यान रखा जाए। इसके साथ ही उन्होंने मीडिया को सुशील के मामले सेंसेशनल रिपोर्टिंग करने से रोकने की भी अपील की है। इस मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय गुरुवार को सुशील कुमार की मां द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई कर सकता है। 

गौर हो कि 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजे गए सुशील कुमार से पुलिस ने सोमवार को करीब 4 घंटे तक पूछताछ की थी। सुशील और उनके सहयोगी अजय कुमार को रविवार सुबह दिल्ली के मुंडका इलाके से सागर राणा की हत्या में कथित संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसकी 4 मई को छत्रसाल स्टेडियम में एक विवाद के बाद मौत हो गई थी। 

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच हर एंगल से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सुशील कुमार का गैंगस्टरों से कोई संबंध था या नहीं, जिसने सुशील की गिरफ्तारी से पहले उसकी मदद की होगी। क्राइम ब्रांच की टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से घटनास्थल से सबूत जुटा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News