हार से दुखी हुए रोहित शर्मा, डगआउट में बैठकर फूट-फूटकर रोए (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Nov 10, 2022 - 06:39 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : कप्तान रोहित शर्मा को आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली हार सहन नहीं हुई। मैच खत्म होने के बाद रोहित डगआउट में बैठे नजर आए, जहां वह अपने आंसू रोक नहीं सके। सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिससे साफ दिख रहा कि रोहित हार से कितने दुखी हैं। असल में हो भी क्यों नहीं क्योंकि उनसे ट्राॅफी जीतने की उम्मीदें थीं, लेकिन अहम मैच में ना उनका बल्ला चला ना ही गेंदबाजों ने रंग दिखाया। 

रोहित जरूर अपने प्रदर्शन से भी खुश नहीं होंगे। उन्होंने 28 गेंदों में महज 27 रन बनाकर आउट हो गए. उनका स्ट्राइक रेट इस पारी के दौरान सिर्फ 96.43 का था। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार था, क्योंकि रोहित की कप्तानी में टीम टी20आई मैचों में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही थी। लेकिन जब बात ट्राॅफी दिलाने की आई तो रोहित भी नाकाम साबित हुए। भारत ने पहला टी20 विश्व कप 2007 में जीता था। उसके बाद से भारत का ट्राॅफी जीतने का सूखा जारी है।

PunjabKesari

मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने एलेक्स हेल्स (86 नाबाद) और जॉस बटलर (80 नाबाद) के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत गुरुवार को टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से रौंदकर पाकिस्तान के साथ फाइनल में जगह बनाई। भारत ने इंग्लैंड को 169 रन का लक्ष्य दिया, जिसे बटलर-हेल्स की जोड़ी ने चार ओवर रहते हुए हासिल कर लिया। एलेक्स हेल्स ने 47 गेंदों पर चार चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 86 रन बनाये जबकि कप्तान बटलर ने 49 गेंदों पर नौ चौके और तीन छक्के लगाकर 80 रन की अजेय पारी खेली। 

इंग्लैंड और पाकिस्तान दोनों मेलबर्न में रविवार को होने वाले फाइनल में दूसरी बार टी20 विश्व कप खिताब जीतने के लिये अपनी दावेदारी पेश करेंगे। इंग्लैंड ने इससे पहले 2010 में यह खिताब जीता था जबकि टी20 विश्व कप 2016 के फाइनल में उन्हें वेस्ट इंडीज के हाथों हार मिली थी। दूसरी ओर, पाकिस्तान ने 2009 में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी और यह उनका दूसरा फाइनल है। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच एकदिवसीय विश्व कप 1992 का फाइनल भी इंग्लैंड में खेला गया था जहां इमरान खान की टीम ने इंग्लैंड को मात देकर ट्रॉफी उठाई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News