टाटा स्टील इंडिया शतरंज 2024 : प्रज्ञानन्दा , निहाल नें कार्लसन को ड्रॉ पर रोका
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 09:50 PM (IST)
कोलकाता ( निकलेश जैन ) आज से शुरू हुए टाटा स्टील इंडिया के चौंथे संसकरण में दुनिया के नंबर एक शतरंज खिलाड़ी और पाँच बार के विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मैगनस कार्लसन समेत कुल 10 खिलाड़ी प्रतिभागिता कर रहे है ,इसमें कुल पाँच भारतीय तो पाँच विदेशी खिलाड़ी खेल रहे है । पहले दिन दिन रैपिड और फिर आखिरी दो दिन ब्लिट्ज के मुक़ाबले खेले जाएँगे । आज पहले दिन रैपिड के तीन मुक़ाबले खेले गए जिसमें उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक 2.5 अंक बनाकर सबसे आगे चल रहे है जबकि भारतीय खिलाड़ियों में एसएल नारायनन 2 अंक बनाकर सयुंक्त दूसरे स्थान पर चल रहे है , उन्होने आज जर्मनी के विन्सेंट केमर को मात देकर शुरुआत की जबकि उसके बाद यूएसए के वेसली सो और हमवतन अर्जुन एरीगैसी से बाजी ड्रॉ खेली ।
टॉप सीड कार्लसन को पहले राउंड में भारत के आर प्रज्ञानन्दा और फिर निहाल सरीन नें ड्रॉ पर रोका जबकि तीसरे राउंड में उन्होने भारत के विदित गुजराती को पराजित करते हुए पहली जीत दर्ज की । कार्लसन इससे पहले टाटा स्टील का खिताब जीत चुके है और इस समय क्लासिकल शतरंज में कम नजर आने वाले कार्लसन रैपिड और ब्लिट्ज के वर्तमान विश्व चैम्पियन भी है । पहले दिन के बाद उज़्बेक्सितान के अब्दुसत्तोरोव 2.5 अंक , भारत के एसएल नारायनन, यूएसए के वेसली सो , नॉर्वे के कार्लसन 2 अंक , रूस के डेनियल डुबोव, भारत के निहाल सरीन, और अर्जुन एरीगैसी 1.5 अंक , भारत के प्रज्ञानन्दा 1 अंक , जर्मनी के विन्सेंट केमर और भारत के विदित गुजराती 1 अंक बनाकर खेल रहे है ।