उमेश यादव काउंटी के बचे हुए सत्र के लिए मिडलसेक्स में, शाहीन अफरीदी की जगह लेंगे

punjabkesari.in Monday, Jul 11, 2022 - 06:31 PM (IST)

लंदन : भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज उमेश यादव इंग्लिश काउंटी सत्र के शेष बचे सत्र में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की जगह मिडलसेक्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस 34 साल के तेज गेंदबाज ने 52 टेस्ट, 77 एकदिवसीय और सात टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने सभी प्रारूपों में 273 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किए हैं। 

अफरीदी श्रीलंका दौरे के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए स्वदेश लौट आए हैं, जिसके बाद काउंटी क्लब ने उमेश को टीम से जोड़ा है। क्लब से जारी बयान के मुताबिक, ‘मिडलसेक्स क्रिकेट को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत के अंतरराष्ट्रीय तेज गेंदबाज उमेश कुमार यादव ने क्लब के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है। वह 2022 के शेष सत्र के लिए टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।' 

मिडलसेक्स ने बताया उमेश मौजूदा सत्र में काउंटी चैम्पियनशिप के साथ रॉयल लंदन कप (सीमित ओवर की घरेलू श्रृंखला) अभियान में भी टीम का हिस्सा होंगे। मिडलसेक्स पुरुष क्रिकेट के प्रमुख एलेक्स कोलमैन ने कहा, ‘वह (उमेश) काफी अनुभवी है और उसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार खुद को साबित किया है। वह टीम के चैंपियनशिप अभियान के शेष सत्र और रॉयल लंदन कप में हमारी संभावनाओं के लिए एक बड़ा अंतर बना सकते हैं। वह हमारे गेंदबाजों के लिए एक बेहतरीन ‘रोल मॉडल' भी होंगे।' 

उमेश से पहले मौजूदा सत्र में अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के साथ ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर तथा कुणाल पांड्या काउंटी टीमों से जुड़े है। सुंदर और कुणाल ने क्रमशः लंकाशर और वारविकशर के साथ करार किये है। पुजारा ससेक्स के लिए खेलते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News