शुरूआती भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने किया तेंदुलकर और कोहली का जिक्र, जानिए क्या कहा

punjabkesari.in Monday, Feb 24, 2020 - 04:33 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप भारत के दौरे पर हैं और वे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ क्रिकेट के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में भारत की और भारत के क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की तारीफ की। इस दौरान मोटेरा में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे।

 

PunjabKesari

ट्रंप ने अपने भाषण भारत की तारीफ करते हुए कहा कि यह वह देश है जहां क्रिकेट के सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के लिए समर्थन करते हैं। ट्रंप के इस बयान पर स्टेडियम में मौजूद सभी लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। ट्रंप का यूं भारतीय क्रिकेट पर बोलना और सचिन, विराट की तारीफ करना लोगों को खूब भा रहा है।

PunjabKesari

लोग ट्रंप के इस बयान की वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें और भारतीय क्रिकेट को लेकर उनके इस बयान पर भारतीय लोग उनकी तारीफ भी कर रहें हैं। बता दें कि आज ही के दिन सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे क्रिकेट का पहला दोहरा शतक भी लगाया था।   

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News