विजय हजारे ट्रॉफी : केएस भरत ने जड़ा बड़ा शतक, लगा दिए इतने छक्के

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 08:27 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : विकेटकीपर कप्तान श्रीकर भरत और अश्विन हेब्बार के शतकों की मदद से आंध्र ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप के ग्रुप ए के मैच में रविवार को हिमाचल प्रदेश को 30 रन से हरा दिया। आंध्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 322 रन बनाए। भरत ने 109 गेंद में 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से 161 रन बनाए। वहीं हेब्बार ने 100 रन की पारी में 132 गेंदों का सामना करके दस चौके लगाए। अंबाती रायुडू ने आखिरी ओवरों में 14 गेंदों में 34 रन बनाए। जवाब में हिमाचल की टीम 46 ओवर में 292 रन ही बना सकी।  

त्रिपुरा ने प्लेट ग्रुप में नगालैंड को 10 विकेट से हराया 

त्रिपुरा ने रविवार को यहां विजय हजारे ट्राफी प्लेट ग्रुप मैच में नगालैंड को 10 विकेट से हराकर राष्ट्रीय एक दिवसीय टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज की जबकि मेघालय ने भी मिजोरम की चुनौती को पस्त करते हुए लगातार चौथी जीत अपने नाम की। त्रिपुरा के लिये अनुभवी एम मुरासिंह ने शानदार प्रदर्शन किया जिनके पांच विकेट से टीम ने नगालैंड को 14 ओवर में 48 रन पर समेट दिया। त्रिपुरा ने 10.1 ओवर में जीत दर्ज कर अपना नेट रन रेट 2.739 कर दिया जो मेघालय के 1.475 से काफी आगे है। मेघालय के कप्तान और विकेटकीपर पुनीत बिष्ट ने 142 रन (129 गेंद, 20 चौके और एक छक्के) से अपनी टीम को 49 ओवर में 237 रन बनाने में मदद की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News