धमाकेदार पारी के बावजूद बुमराह की गेंदबाजी से हैरान हुए वाॅर्नर, इस बड़े गेंदबाज से की तुलना

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2020 - 03:22 PM (IST)

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वार्नर ने कहा कि वह यहां वनडे श्रृंखला के शुरूआती मैच में भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के यार्कर और बाउंसर से हैरान रह गए थे। वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ भारत की 10 विकेट की जीत में वार्नर 128 रन बनाकर नाबाद रहे थे, उन्होंने बुमराह की गेंदों का डटकर सामना किया। कप्तान आरोन फिंच ने भी नाबाद 110 रन की पारी खेली थी जिससे ऑस्ट्रेलिया ने 37.4 ओवर में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। 

PunjabKesari

यह पूछने पर कि बुमराह और चाइनामैन कुलदीप यादव की गेंदों का सामना करने के लिए उन्होंने कैसे तैयारी की, वार्नर ने कहा, ‘इसके लिए आपको अच्छी तरह सीधे खड़े रहना होता है। मैं नहीं सोच सकता कि ब्रेट ली जैसा गेंदबाज बाउंड्री से भागकर आते हुए अचानक से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करने लगे, इसके लिए आपको आदी होने के लिए थोड़ा समय लगता है और बुमराह के पास यह कौशल है। 'उन्होंने कहा, ‘उसके (बुमराह) बाउंसर आपको हैरान करते हैं, उसके यार्कर भी आपको हैरान कर सकते हैं और फिर वह ‘चेंज-अप' फेंकता है, जो बहुत मुश्किल है। यह उसी तरह है जैसे लसिथ मलिंगा शुरू में किया करता था, वह 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करता था और उन्हें स्विंग कराता था।'

PunjabKesari

वार्नर ने कहा, ‘लेकिन आप जानते हो कि आपको यार्कर और बाउंसर का सामना करना होगा, लेकिन यह निर्भर करता है कि आप इनका सामना कैसे करते हो जो बहुत ही अलग हैं।' कुलदीप की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने स्वीकार किया कि इस चाइनामैन गेंदबाज की गेंदों को समझना मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘कुलदीप (यादव), उसकी गेंदबाजी में भी ‘चेंज-अप' है। मुझे लगता है कि वह इन दिनों थोड़ा धीमी गेंदबाजी कर रहा है, वह राशिद खान से काफी अलग है जो 100 किमी प्रति रफ्तार से गेंदबाजी करता है। दूधिया रोशनी में मुझे लगता है कि बाएं हाथ के चाइनामैन का सामना करना बहुत मुश्किल होता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News