क्या बिना इंश्योरेंस के कार चला रहे थे ऋषभ पंत, जानें क्या है सच्चाई

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 01:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। वह दिल्ली से उत्तराखंड जा रहे थे जब उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और कार में भीषण आग लग गई। हादसा शुक्रवार तड़के रूड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 को बुलाकर पंत को अस्पताल में भर्ती कराया। रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत जिस कार में सवार थे वो मर्सिडीज बेंज जीएलसी थी और इसका इंश्योरेंस पहले ही खत्म हो चुका था। 

पंत की मर्सिडीज बेंज जीएलसी जिसका नंबर DL 10 CN 1717 है जो दिल्ली नंबर पर रजिस्टर्ड है। इस एसयूवी का इंश्योरेंस 4 सितंबर 2009 को एक्सपायर हो गया था। रिपोर्ट के मुताबिक पंत की मर्सिडीज कार का इंश्योरेंस टाटा एजीआई जनरल इंश्योरेंस से हुआ था। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक पंत मर्सिडीज नहीं बीएमडब्ल्यू कार चला रहे थे। मर्सिडीज बेंज जीएलसी की बात करें तो यह एक एसयूवी कार है जो जिसकी एक्स शोरूम कीमत 61 लाख रुपए से शुरू होकर 66.90 तक जाती है। 

क्या है सच्चाई 

वहीं पंत की कार का बीमा 4 सितंबर, 2023 तक का है। जबकि वाहन की फिटनेस 24 सितंबर, 2034 तक है। भारत सरकार के नेक्स्टजेन एमपरिवहन ऐप के अनुसार, इसके पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) की वैधता 19 नवंबर, 2022 को खत्म हो गई।  

झपकी आ गई और कार डिवाइडर से टकरा गई 

पंत ने कहा, वह कार को खुद ही ड्राइव कर रहे थे। इस दौरान उन्हें झपकी आ गई जिस वजह से कार डिवाइडर से टकरा गई और यह बड़ा हादसा हुआ। उन्होंने कहा, वह हादसे के बाद खुद विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले। 

डॉक्टरों ने क्या कहा 

पंत के शरीर पर ज्यादा गंभीर चोट नहीं हैं। हालांकि उन्हें सिर पर चोट जरूर लगी है। दाहिने पैर में फ्रेक्चर की संभावना है।फिलहाल पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया है। 

सीएम ने किया इलाज का खर्च उठाने का ऐलान 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए क्रिकेटर ऋषभ पंत के बारे में अधिकारियों से जानकारी लेते हुए उनका समचित इलाज की हरसम्भव व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पंत के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए कहा कि उनके इलाज का सारा खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जाएगा। अगर एयर एम्बुलेंस की आवश्यकता होती है तो उसकी भी व्यवस्था की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News