WI vs IND : 100वें वनडे में शे होप का शतक, विंडीज के लिए यह रिकॉर्ड भी बनाया
punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 10:27 PM (IST)

खेल डैस्क : विंडीज सलामी बल्लेबाज शे होप ने भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में शानदार शतक लगाकर अपनी टीम की स्थिति मजबूत कर दी। होप के लिए यह मैच खास भी था क्योंकि यह उनका 100वां वनडे था। उन्होंने 100वें वनडे में शतक लगाकर यूनीक रिकॉर्ड तो बनाया ही साथ ही साथ विंडीज के लिए भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
100वें मैच में शतक लगाने वाले प्लेयर
102 गॉर्डन ग्रीनिज, विंडीज (1988)
115 क्रिस केंस, न्यूजीलैंड (1999)
102 मोहम्मद युसूफ, पाकिस्तान (2002)
102 कुमार संगाकारा, श्रीलंका (2004)
102 क्रिस गेल, विंडीज (2004)
102 मार्कस ट्रेसकोथिक, इंगलैंड (2005)
102 रामनरेश सरवण, विंडीज (2006)
102 डेविड वार्नर, ऑस्ट्रेलिया (2017)
102 शिखर धवन, भारत (2018)
100 शे होप, विंडीज (2022)
विंडीज के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक
25 क्रिस गेल
19 ब्रायन लारा
17 डेसमंड हेंस
13 शे होप
11 विवियन रिचडर्स, गॉर्डन ग्रीनिज, शिवनारायण चंद्रपाल
विंडीज के लिए सबसे तेज 2 और तीन हजार रन बनाने का रिकॉर्ड भी शे होप के नाम पर हैं। होप ने 51वें वनडे में दो हजार तो 72वें वनडे में तीन हजार रन पूरे किए थे।
विंडीज के लिए सर्वश्रेष्ठ वनडे औसत
50.23 शे होप
47.00 विवियन रिचडर्स
45.04 गॉर्डन ग्रीनिज
42.68 रामनरेश सरवण
41.60 शिवनारायण चंद्रपाल
Pure class! How much would you rate @shaidhope's cover drive on a scale of 1 to 10?
— FanCode (@FanCode) July 24, 2022
Watch the India tour of West Indies LIVE, only on #FanCode?? https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/JHGLPY2l0Z
मैच की बात करें तो विंडीज कप्तान निकोल्स पूरण ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी चुनी थी। होप ने मायर्स के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। मायर्स 23 गेंदों में 39 रन बनाकर आऊट हो गए। वहीं, शमरह ब्रूक्स ने 35 तो ब्रैंडन किंग शून्य पर आऊट हो गए। लेकिन होप ने निकोल्स के साथ मिलकर स्कोर को आगे बढ़ाना जारी रखा। इसी बीच होप ने अपने 100वें वनडे पर शतक पूरा किया।