विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप – रूस की गोरयाचकिना नें चीन की वेंजून जू को हराकर बनाई बढ़त

punjabkesari.in Saturday, Jan 18, 2020 - 06:22 PM (IST)

ब्लादिवोस्टोक ,रूस ( निकलेश जैन ) में आज फीडे विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप का दूसरा भाग शुरू हो गया और सातवे राउंड में परिणाम अनिर्णीत रहने से स्कोर 3.5-3.5 पर रुका हुआ था  । चीन के शंघाई में खेला गया पहला भाग छह मैच का था जिसमें स्कोर 3-3 से बराबर था । पर आज हुए मुक़ाबले में सफ़ेद मोहरो से खेलते हुए इंग्लिश ओपेनिंग मे गोरयाचकिना नें मौजूदा विश्व चैम्पियन जू वेंजून को मात देते हुए 4.5-3.5 से बढ़त बना ली ।

PunjabKesari

जू नें बहुत ज़ोर लगाया पर गोरयाचकिना नें 45 चालों में जीत दर्ज करने मेन कामयाबी पा ली । अब दोनों के बीच 4 और क्लासिकल मुक़ाबले खेले जाने बाकी है ऐसे में हो सकता है विश्व को 21 वर्षीय गोरयाचकिना के तौर पर नया विश्व चैम्पियन मिल जाये. 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niklesh Jain

Recommended News

Related News