CSK के कप्तान के तौर पर धोनी को 200वें मैच में जीत का तोहफा देना चाहेंगे : जडेजा

punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 10:26 PM (IST)

चेन्नई: अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा को उम्मीद है कि बुधवार को  यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में  वह अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान के तौर पर महेंद्र सिंह धोनी को 200वें मैच में जीत दिलाएंगे। चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम बुधवार को यहां के चेपॉक मैदान में आईपीएल के पहले सत्र की चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स से भिंडेगी। चेन्नई के कप्तान के तौर पर धोनी का यह 200वां मैच होगा। 

जडेजा ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘मुझे क्या कहना चाहिए। वह सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स के ही नहीं, भारतीय क्रिकेट के भी दिग्गज हैं। मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहता हूं।'' उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है, हम कल का मैच जीतेंगे। धोनी को कप्तान के रूप में 200वें मैच में जीत का तोहफा देने की कोशिश करेंगे। उम्मीद है कि हम पिछले दो मैचों में जिस तरह से खेले हैं, उस लय को जारी रखेंगे।''

राजस्थान रॉयल्स को शानदार लय में चल रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से उम्मीदें हैं। सलामी बल्लेबाजी में उनके जोड़ीदार इंग्लैंड के जोस बटलर ने इस युवा भारतीय खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘उसने वास्तव में अच्छी प्रगति की है। जब हमने उसे पहली बार राजस्थान की टीम में देखा था तब भी उसमें कौशल की कोई कमी नहीं थी। उसका भविष्य शानदार है। वह बेहतर और बेहतर हो रहा है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News