यूसुफ पठान ने बनाया ‘डबल रिकॉर्ड’ जो किसी ऑलराउंडर के नाम नहीं

punjabkesari.in Sunday, Apr 29, 2018 - 06:53 PM (IST)

जालन्धर : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे टी-20 दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के ऑल राउंडर प्लेयर युसूफ पठान ने ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो आईपीएल में अब तक कोई नहीं कर पाया। 
यूसुफ पठान के नाम पर आईपीएल में तीन हजार से ज्यादा रन बनाने और 40 से ज्यादा विकेट निकालने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई क्रिकेटर नहीं है। हालांकि कई ऑलराउंडर आईपीएल में युसूफ की 40 से ज्यादा विकेट के रिकॉर्ड से कहीं आगे हैं लेकिन रनों के मामले में वह युसूफ को पछाड़ नहीं पाते।

आईपीएल में तेज फिफ्टी मारने के मामले में है चौथे नंबर पर
PunjabKesari
आईपीएल 2010 में यूसुफ पठान ने राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए मात्र 37 गेंद में सेंचुरी लगा दी थी। यह रिकॉर्ड चार साल तक उनके नाम रहा जबतक क्रिस गेल ने पुणे वारियर्स के खिलाफ 30 गेंदों में सेंचुरी नहीं मार दी। बहरहाल युसूफ ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए इस मैच दौरान बेहद शानदार बैटिंग की थी। राजस्थान को जीत के लिए 200 से ज्यादा रन चाहिए थे। पठान ने आखिरी 11 गेंदों में 54 रन बनाकर राजस्थान को जीत के द्वार तक लाने का काम किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News