22 साल के क्रिकेटर ने वनडे में झटके सबसे तेज 100 विकेट, राशिद खान का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा!
punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2023 - 03:09 PM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क : नेपाल के 22 वर्षीय लेग स्पिनर संदीप लामिछाने ने वनडे क्रिकेट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। लामिछाने ने वनडे सबसे तेज 100 विकेट लेकर इतिहास रच दिया है। लामिछाने ने शुक्रवार को ओमान के खिलाफ एसीसी मेन्स प्रीमियर कप मैच में अपने 42वें वनडे मैच में यह उपलब्धि हासिल करते हुए इस मामले में अफगानिस्तान के ऑलराउंडर राशिद खान को पीछे छोड़ दिया है।
लामिछाने ने 100 वनडे विकेट पूरे करने के लिए मात्र 42 मैच खेले और इसी के साथ ही वह वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले राशिद खान ने 2018 में वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था और मात्र 44 मैचों में 100 वनडे विकेट पूरे किए थे। लामिछाने ने भले ही 42 इनिंग्स में 100 वनडे विकेट लेकर इतिहास रचा हो, लेकिन उनका ये कमाल रिकॉर्ड लिस्ट में शामिल नहीं है।
वनडे में सबसे तेज 100 विकेट्स लेने वाले गेंदबाज
राशिद खान - 44 मैच
मिचेल स्टार्क - 52 मैच
सकलैन मुश्ताक - 53 मैच
शेन बॉन्ड - 54 मैच
मुस्तफ़िज़ुर रहमान - 54 मैच
मैच की बात करें तो ओमान के खिलाफ खेले गए मैच में नेपाल ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुशल मल्ला (64 गेंदों पर 9 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 108 रन) की शतकीय पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए।