IND vs SA : एडेन मार्कराम ने बताई वो वजह, जिसके चलते भारत से मिली दूसरे ODI में हार

punjabkesari.in Monday, Oct 10, 2022 - 01:32 PM (IST)

रांची : साउथ अफ्रीका को तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ने पहले मैच में मिली हार से सबक लेते हुए इस बार ना गेंदबाजी में ढील बरती, ना ही बल्लेबाजी में। लिहाजा, भारत ने 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। वहीं हार का सामना करने वाले साउथ अफ्रीका के मध्यक्रम के बल्लेबाज एडेन मार्कराम ने मैच के बाद बताया कि किस वजह से उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 

मार्कराम ने साफ कहा कि हमारे पास आखिरी समय तक बल्लेबाजी करने का माैका था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस दौरान उन्हें कोई मौका नहीं दिया। मार्कराम (79) और रीजा हेंड्रिक्स (74) ने तीसरे विकेट के लिए 129 रन की साझेदारी की, लेकिन साउथ अफ्रीका ने अंतिम ओवरों में 63 रन के अंदर चार विकेट गंवाए, जिससे टीम आखिर में सात विकेट पर 278 रन ही बना पाई। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। मार्कराम ने कहा,‘‘ भारतीयों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। उन्होंने कोई ढीली गेंद करके हमें किसी तरह का मौका नहीं दिया। जब भी हमने तेज खेलने की कोशिश की तो भारतीय खिलाड़ी शानदार फील्डिंग के जरिए अचानक ही इस लय को अपनी तरफ मोड़ रही थी। मैं भी पारी के ऐसे ही मुकाम पर आउट हुआ। इससे हम 15 से 20 रन कम बना पाए।'' 

PunjabKesari

मिलर भी डेथ ओवरों में रन नहीं बना सके
उन्होंने कहा,‘‘ मैं क्रीज पर टिके रहना चाहता था ताकि अंतिम पांच ओवरों का फायदा उठा सकूं। मुझे लगता है कि इसमें हम चूक गए।'' इस दौरे में अब तक शानदार प्रदर्शन करने वाले डेविड मिलर के लिए भी डेथ ओवरों में रन बनाना आसान नहीं रहा। मार्कराम ने कहा, ‘‘डेविड मिलर इस समय अपने करियर की शानदार फॉर्म में है और उन्हें भी संघर्ष करना पड़ रहा था। इससे दो बातों का पता चलता है पहली उन्होंने बहुत अच्छी गेंदबाजी की और दूसरी परिस्थितियां वास्तव में मुश्किल थीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम परिस्थितियों पर गौर करते हैं तो 280 का स्कोर बुरा नहीं था और इसका बचाव किया जा सकता था। बाद में हालांकि ओस ने प्रभाव डाला।'' 

ईशान और श्रेयस की प्रशंसा की
भारत ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 113) और ईशान किशन (93) के बीच 161 रन की साझेदारी की मदद से 45.5 ओवर में जीत दर्ज की। मार्कराम ने दोनों बल्लेबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा,‘‘ ईशान और श्रेयस ने बेहतरीन पारियां खेली। श्रेय उन्हें जाता है जो उन्होंने इतनी बड़ी साझेदारी की और अपनी टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।'' कप्तान तेंबा बावुमा के नहीं खेलने के बारे में पूछे जाने पर मार्कराम ने कहा,‘‘ वह थोड़ा अस्वस्थ महसूस कर रहे थे और हम टी20 विश्व कप से पहले कोई जोखिम नहीं लेना चाहते हैं। निश्चित रूप से हमें उनकी कमी खली। वह हमारा कप्तान है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News