AUS vs ZIM : ऑस्ट्रेलिया-जिम्बाब्वे वनडे में Andrew Symonds के बच्चों ने बांटी ड्रिंक्स
punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 03:42 PM (IST)

टाउन्सविले (क्वींसलैंड) : ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स को ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के बीच रविवार को खेले गए पहले वनडे में श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान दिवंगत क्रिकेटर का पूरा परिवार जिनमें बच्चे बिली और क्लो थे, अपने पिता को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आए। दोनों बच्चों ने मैच के दौरान ब्रेक में खिलाड़ियों को ड्रिंक्स भी सर्व की।
बता दें कि साइमंड्स दो बार के विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे हैं। उनकी ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड के उत्तर-पूर्वी तट पर टाउन्सविले के बाहर 14 मई को एक एकल कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। उनकी उम्र 46 साल थी।
"you will always be remembered Roy"
— ???????????????????? (@shamilzaiin) August 28, 2022
A touching tribute to Andrew Symonds today at Townsville ????#AusVsZim pic.twitter.com/3HdjwtLqYV
मैच दौरान महान क्रिकेटर को श्रद्धांजलि देने के लिए साइमंड्स के बच्चे और उनके दो प्यारे कुत्ते बज और वुडी भी वहां मौजूद रहे। मैच के हाफ टाइम पर इन्होंने क्रिकेट पिच पर बैगी ग्रीन कैप, क्रिकेट बैट रखकर साइमंड्स को श्रद्धांजलि दी। ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच एंड्रयू मैकडॉनल्ड्स ने क्रिकेटर को श्रद्धांजलि देते हुए बीते दिन कहा था कि साइमंड्स का क्रिकेट में योगदान, खासकर क्वींसलैंड में, हमेशा याद रखा जाएगा।
Beautiful sight this,Kids coming in for drinks break.Hardly seen it before.???? #AUSvsZIM pic.twitter.com/cCMSQElu9Z
— Archisman Mishra (@iamarchis16) August 28, 2022
Wonderful tributes in Townsville for Andrew Symonds at the #AusVsZim ODI today but highlight for me was watching Chloe and Will spend the day running drinks. Reckon @marnus3cricket has a friend for life pic.twitter.com/X3E8ty9Oh6
— patrick henning (@patrickhhenning) August 28, 2022
A Touching Tribute to Andrew Symonds! #AusVsZim #AndrewSymonds pic.twitter.com/7lyUchANn4
— SportsViz (@viz_sports) August 28, 2022
A tribute fitting for one man, and one man only. #AUSvZIM pic.twitter.com/zjVvE4yx25
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 28, 2022
रिपोर्ट में मैकडॉनल्ड्स के हवाले से कहा गया- रॉय (साइमंड्स) एक अद्भुत प्रतिभाशाली, स्वाभाविक क्रिकेटर और एक शानदार टीम के साथी थे। उन्हें अपने देश और अपने साथियों के लिए खेलना पसंद था। उनका खेल पर विशेष रूप से क्वींसलैंड के साथ-साथ ऑस्ट्रेलिया और दुनिया भर में महत्वपूर्ण प्रभाव था। मैकडॉनल्ड्स ने कहा- यह एक बड़ी त्रासदी है कि वह चला गया है, लेकिन यह उचित है कि हमें टाउन्सविले में उसे सम्मानित करने का अवसर मिले और स्थानीय प्रशंसक एक सच्चे महान को अपना सम्मान दे सकेंगे।