AUS vs ENG :  वार्नर शतक से चूके ,लाबुशेन शतक के करीब, ऑस्ट्रेलिया मजबूत

punjabkesari.in Thursday, Dec 16, 2021 - 06:40 PM (IST)

एडिलेड : सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (95) अपना शतक पूरा करने से मात्र पांच रन से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और मार्नस लाबुशेन (95) के साथ दूसरे विकेट के लिए 172 रन की जबरदस्त साझेदारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पिंक बॉल से खेले जा रहे दूसरे डे नाईट एशेज टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को 89 ओवर में दो विकेट पर 221 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।

नए कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस रेस्तरां में एक कोविड संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से दुर्भाग्यवश दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए कमिंस के बाहर होने के बाद एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट की कप्तानी स्टीवन स्मिथ ने कप्तानी संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम में उसके दोनों अनुभवी तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअटर् ब्रॉड दोनों की वापसी हुई लेकिन वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कोई प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News