जॉनी बेयरस्‍टो को आउट करने के बाद आयरलैंड के गेंदबाज ने की सारी हदे पार, जोश में कर दी गलत हरकत

punjabkesari.in Monday, Aug 03, 2020 - 11:20 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल को साउथम्पटन में शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान जॉनी बेयरस्टो के खिलाफ ‘अनुचित' भाषा का उपयोग करने के लिए फटकार लगाई गई है। लिटिल ने खिलाड़ियों एवं सहयोगी सदस्यों से जुड़े आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) आचार संहिता के नियम 2.5 का उल्लंघन किया था। 

PunjabKesari
आईसीसी के बयान के मुताबिक, ‘यह घटना मैच के 16वें ओवर में घटी जब लिटिल ने बेयरस्टो के आउट होने पर अनुचित भाषा का इस्तेमाल किया था।' बयान के मुताबिक, ‘लिटिल ने अपराध स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी फिल व्हिटिकसे द्वारा प्रस्तावित सजा को मान लिया जिसके बाद इसकी औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं पड़ी।'

PunjabKesari
हालांकि अंतरराष्ट्रीय मैच में ‘ऐसी भाषा, कार्य या इशारों के उपयोग करने से संबंधित है', जिससे बल्लेबाज आउट होने के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया दे सकता है। यह ‘लेवल एक' स्तर का उल्लंघन है। इसके अलावा लिटिल के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमैरिट अंक जोड़ दिया गया जो 24 महीनों की अवधि में उनका पहला उल्लंघन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News