चोट से उभरी दीपा, हफ्ते बाद शुरू करेगी ट्रेनिंग

punjabkesari.in Sunday, Sep 02, 2018 - 08:13 PM (IST)

नई दिल्ली : शीर्ष भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर रिहैबिलिटेशन पूरा करने के बाद दोहा में होने वाली आगामी विश्व चैंपियनशिप के लिए ट्रेनिंग अगले हफ्ते शुरू करेंगी। एशियाई खेलों के दौरान अभ्यास के समय दायें घुटने में परेशानी के कारण वह कलात्मक टीम स्पर्धा से हट गई थी। उन्होंने हालांकि बैलेंस बीम फाइनल में हिस्सा लिया और पांचवें स्थान पर रही।

PunjabKesari

अगरतला की 25 साल की दीपा पिछले हफ्ते अपने कोच के साथ स्वदेश लौटी और एमआरआई कराया। दीपा के कोच बिसवेश्वर नंदी ने बताया- विश्व चैंपियनशिप (25 अक्तूबर से पांच नवंबर) दोहा में होनी है इसलिए हम 18 से 20 सितंबर के आसपास दिल्ली जाएंगे। वह ठीक है, कुछ भी गंभीर नहीं है। हमने श्रीनगर से उसके फिजियो को यहां बुलाया है।

PunjabKesari

नंदी ने कहा कि नई दिल्ली में क्लीनिक के मालिक ने दीपा के एमआरआई जांच के लिए कोई पैसा नहीं लिया। उन्होंने कहा- क्लीनिक के कर्मचारियों ने दीपा के साथ सेलीब्रिटी जैसा व्यवहार किया। मालिक दीपा से मिलने आए और उन्होंने एमआरआई के लिए पैसा लेने से इनकार कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News