ENG vs NZ 2nd Test 1st Day Stumps : डेरिल मिचेल-टॉम ब्लंडल ने न्यूजीलैंड की पारी संभाली, स्कोर 318/4
punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2022 - 11:18 PM (IST)

नॉटिंघम : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर 318 रन बना लिए हैं। खेल समाप्त होने तक डिरेल 147 गेंदों में 81 तो टॉम 136 गेंदों में 67 रन बनाकर खेल रहे थे।
Contributions across the board! @dazmitchell47 and Tom Blundell's partnership worth 149* at the close on Day 1 at @TrentBridge 🏏
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 10, 2022
Catch up on the scores | https://t.co/5wM8KzpxsL#ENGvNZ pic.twitter.com/m1Wugb97K8
इससे पहले इंगलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉम लैथम के साथ विल यंग ओपनिंग पर आए। उन्होंने ओपनिंग पर 84 रन जोड़े। यंग 70 गेंदों में 47 रन बनाकर आऊट हुए। इसके बाद लैथम भी 26 रन बनाकर चलते बने। इंगलैंड के लिएतेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने एक बार फिर से खूबसूरत गेंदबाजी की। उन्होंने 18 ओवर में छह मेडन के साथ 42 रन देते हुए दो विकेट लीं।
Fifty for Tom Blundell! His 6th in Tests 👏 #ENGvNZ pic.twitter.com/S8m4btSrLR
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 10, 2022
न्यूजीलैंड ने जब 84 रन पर दो विकेट गंवा लिए थे तब ड्वेन कॉनवे और हैनरी निकोल्स क्रीज पर जमे। कॉनवे ने 62 गेंदों पर 46 तो निकोल्स ने 52 गेंदों में 30 रन बनाए। 169 रन पर चार विकेट गिर जाने के बाद डेरिल मिचेल और टॉम ब्लंडन ने न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। दोनों अब तक 149 रनों की पार्टनरशिप कर चुके हैं।
इंगलैंड के गेंदबाजों की बात करें तो एंडरसन के बाद कप्तान बेन स्टोक्स दर्शकों को प्रभावित करने में सफल रहे। स्टोक्स ने 12 ओवर में 40 रन देकर दो विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड ने 18 ओवर में 74, मैटी पॉट्स ने 18 ओवर में 69, जैक लीच ने 18 ओवर में 62 रन दिए लेकिन विकेट लेने में सफल नहीं हुए।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Anant Chaturdashi: आज अनंत चतुर्दशी पर इस विधि से करें पूजा, हर मनोकामना हो जाएगी पूरी

यात्रियों के लिए खुशखबरी... पितृपक्ष मेले में रानी कमलापति एवं जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

Kaushambi News: मकान का छज्जा गिरने से 7 बच्चे दबे, एक की हालत गंभीर

विजयवर्गीय बोले- भाजपा की दूसरी सूची देख कांग्रेस बेहोश हो गई है, कांग्रेस के बाद चुनाव लड़ने के लिए नेता ही नहीं