IND vs AUS : मार्नेस लाबुछेन ने ठोका टेस्ट करियर का 10वां शतक, सीरीज का तीसरा

punjabkesari.in Thursday, Dec 08, 2022 - 04:14 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नेस लाबुछेन ने एडिलेड के मैदान पर विंडीज टीम के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन एक और शतक जड़ दिया है। मार्नेस ने पर्थ के मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में दोहरा शतक तो दूसरी पारी में शतक जड़ा था। अब एक और शतक जडऩे के साथ लगातार तीन पारियों में तीन शतक उनके नाम हो गए हैं। बहरहाल, लाबुछेन ने 188 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से यह शतक बनाया। उनके साथ बल्लेबाज ट्रेविस हेड विकेट पर बने हुए थे। 

AUS vs WI, Marnus Labuschagne, cricket news in hindi, AUS बनाम WI, मार्नेस लाबुछेन, क्रिकेट समाचार हिंदी में

टेस्ट करियर में लाबुछेन का यह 10वां शतक है। इसी के साथ उनकी औसत भी 60 से ऊपर बरकरार है। खास बात यह है कि लाबुछेन का यह सिर्फ 30वां टेस्ट है। वह 3 हजार रन बनाने के भी करीब हैं। मैच की बात की जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए सधी हुई शुरूआत की थी। डेविड वॉर्नर और उसमान ख्वाजा ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। वॉर्नर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

 

उसमान ख्वाजा ने 129 गेंदों में 62 रनों का योगदान दिया। जबकि स्टीव स्मिथ आज खाता भी नहीं खोल पाए। स्मिथ को जेसन होल्डर ने अपनी ही गेंद पर लपका। लेकिन इसके बाद लाबुछेन ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया और 250 रन पार ले गए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News