IND vs BAN : सारा श्रेय अल्लाह को जाता है- पहला शतक बनाकर बोले मेहदी हसन
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 09:04 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया को घरेलू वनडे सीरीज में 2-0 से पिछाडऩे में बांगलादेश के ऑलराऊंडर मेहदी हसन का बड़ा योगदान रहा। मेहदी ने 69 रन पर 6 विकेट गंवा चुकी बांगलादेश की पारी को संभाला और 271 रन तक ले गए। हसन ने इसी के साथ अपने करियर का पहला शतक भी जड़ा। बांगलाादेश के मैच जीतने के बाद वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। उन्होंने अपनी पारी पर बात करते हुए कहा कि मुझे ऐसा करने का मौका देने के लिए सारा श्रेय अल्लाह को जाता है। मेरे पास कहने के लिए कुछ और नहीं है। बहुत अच्छा लगता है।
मेहदी ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में मैंने बल्लेबाजी पर कड़ी मेहनत की है और कुछ क्षेत्रों में सुधार करने पर ध्यान केंद्रित किया है। मेरे कोचों ने मुझे अपने खेल में सुधार के बारे में जानकारी दी है। रियाद भाई (महमुदुल्लाह) मुझसे कहते रहे कि हमें लंबी पारी खेलने की जरूरत है। हमारे बीच बातचीत ज्यादातर साझेदारी के छोटे लक्ष्य रखने के बारे में थी। मैं गेंद से अच्छे एरिया में हिट करने की कोशिश कर रहा था और उन पर दबाव बना रहा था।
वहीं, बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने कहा कि कप्तान के तौर पर अपनी पहली सीरीज जीतकर बहुत खुश हूं। आज अच्छा लग रहा है। हमें लगा कि 240-250 अच्छा स्कोर है। हम दबाव में थे लेकिन वे (महमदुल्लाह और मेहदी) शानदार थे। पता नहीं उनकी बातचीत क्या थी, लेकिन उन्होंने जो किया वह शानदार था। मैं अपने मुख्य गेंदबाजों को घुमाना चाहता था क्योंकि दूसरे हाफ में पिच अच्छी थी। अगले गेम में जीत पर फोकस रहेगा।