IND vs NZ Series: रोहित और कोहली को मिल सकता है सीरीज में आराम, जानिए पूरा शेड्यूल

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 06:18 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: टी20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का शेड्यूल व्यस्त रहने वाला है। भारतीय टीम नवंबर में न्यूजीलैंड, जबकि दिसंबर में बांग्लादेश का दौरा करेगी। न्यूजीलैंड के दौरे पर टीम इंडिया को तीन वनडे मैचों की सीरीज और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है। दोनों देशों के बीच यह सीरीज 18 नवंबर से शुरू होगी। इस सीरीज से पहले एक बहुत बड़ी खबर सामने आ रही है, ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आराम मिल सकता है।

खबर निकलकर सामने आ रही है कि खुद रोहित और कोहली ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड से गुजारिश की है कि उन्हें न्यूजीलैंज के खिलाफ आगामी सीरीज से आराम दिया जाए है। इसके अलावा यह खबर भी सामने आ रही है कि कप्तान रोहित की गैर मौजूदगी में भारतीय टीम की कमान बल्लेबाज शिखर धवन संभालेंगे।

भारतीय टीम मौजूदा समय में टी20 विश्व कप खेल रही है। इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर को खेला जाना हैं और टूर्नामेंट के अंत होते ही भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। इस बिजी शेड्यूल से रोहित और कोहली के अलावा अन्य खिलाड़ियों को भी आराम मिल सकता है।

भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल

शुक्रवार, 18 नवंबर: पहला टी20, स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन
रविवार, 20 नवंबर: दूसरा टी20, बे ओवल, माउंट माउंगानुईक
मंगलवार: तीसरा टी20, मैकलीन पार्क, नेपियर

शुक्रवार: पहला वनडे, ईडन पार्क, ऑकलैंड
रविवार: दूसरा वनडे, सेडॉन पार्क, हैमिल्टन
बुधवार: तीसरा वनडे; हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News