IND vs PAK : अहमदाबाद स्टेडियम के बाहर उमड़ी भीड़, महाकाल मंदिर में विशेष पूजा, यूपी में बनी 15 फीट ऊंची तस्वीर
punjabkesari.in Saturday, Oct 14, 2023 - 12:02 PM (IST)
अहमदाबाद (गुजरात) : भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबले के लिए अमहदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रशंसकों का सैलाम उमड़ रहा है। नीले रंग की जर्सी में क्रिकेट फैंस सुबह से ही मैदान में एंट्री को लेकर उत्सुक हैं। इस बीच पूरे देश में जीत के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। पटना में जहां क्रिकेट फैंस यज्ञ करवा रहे हैं तो वहीं, कलकातार भारतीय सितारों की बड़ी तस्वीरें बनाने में व्यस्त हैं। मैच देखने के लिए एक प्रशंसक अमेरिका से आया है तो वहीं, कुछ फैंस इसलिए खुश हैं कि उन्हें 2011 विश्व कप के दौरान टिकट नहीं मिल पाई थी लेकिन इस बार बड़ा स्टेडियम होने के कारण टिकट भी संभव हो पाई।
मध्य प्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर में भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप मैच से पहले विशेष पूजा-अर्चना की गई।
#WATCH | Madhya Pradesh: Special prayers being offered at Ujjain's Mahakal temple ahead of India Vs Pakistan World Cup match pic.twitter.com/f0Q55MpZpc
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 14, 2023
पटना में किया यज्ञ
टीम इंडिया का विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन हमेशा से बढ़िया रहा है। टीम इंडिया विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 8-0 की स्ट्रीक बनाए इसके लिए पटना में क्रिकेट फैंस ने यज्ञ किया।
#WATCH | Patna, Bihar: Cricket fans perform havan ahead of the India Vs Pakistan World Cup match today pic.twitter.com/c2UGI4nEbW
— ANI (@ANI) October 14, 2023
कलाकार जुहैब अली ने दीवार पर 15 फीट लंबा चारकोल चित्र बनाया और भारत की जीत की कामना की। जुहैब अली ने कहा कि मैंने भारतीयों के उत्साह को प्रदर्शित करने के लिए दीवार पर 15 फीट की लकड़ी का कोयला चित्र बनाया है... मैं प्रार्थना करता हूं कि भारत मैच जीत जाए।
UP Artist creates picture with charcoal to show support for Team India ahead of match against Pakistan
— ANI Digital (@ani_digital) October 14, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/FKTI69G7mO #INDvsPAK #TeamIndia #ICCCricketWorldCup pic.twitter.com/k4d1rJYBUZ
फैंस बोले- विराट लगाएंगे सेंचुरी
अहमदाबाद स्टेडियम के बाहर इकट्ठा हुए क्रिकेट फैंस ने कहा कि पाकिस्तान इस हाईवोल्टेज मुकाबले में टीम इंडिया का सामना नहीं कर पाएगी। फैंस ने कहा कि पाकिस्तानी टीम विराट कोहली से डरी हुई है। विराट आज शतक बनाएंगे।
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: A cricket fan says, "Pakistan is scared of the name Virat Kohli...He will hit century today..." pic.twitter.com/Z7E9Jqv1Rf
— ANI (@ANI) October 14, 2023
अमरीका से आया फैंस
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए क्रिकेट प्रशंसक विपुल पटेल संयुक्त राज्य अमेरिका से आया है। उन्होंने कहा कि मेन इन ब्लू को आज पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करनी चाहिए क्योंकि वे सामने खेल रहे हैं। मैं मैच देखने के लिए अमेरिका के जॉर्जिया से यहां आया हूं... भारत को आज जीतना चाहिए, वे घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे।
महामुकाबले के लिए दोनों टीमें
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव।
पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम-उल-हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम।