IND vs WI : कल शुरू होगी वनडे सीरीज, LIVE मैच देखना होगा मुश्किल, वजह है समय
punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 03:57 PM (IST)
स्पोर्ट्स डैस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में विंडीज को 1-0 से हरा दिया। दूसरा टेस्ट 5वें दिन बारिश के कारण ड्रा पर समाप्त हुआ। अब दोनों देशों के बीच 27 जुलाई से तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है, जिसे आगामी वनडे विश्व कप की तैयारी का हिस्सा भी माना जा सकता है। रोहित शर्मा कप्तान हैं, जबकि हार्दिक पांड्या उप-कप्तान के रूप में रोल अदा करेंगे। हालांकि, फैंस के लिए चिंता की बात यह है कि उन्हें लाइव मैच देखने के लिए मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है।
वजह है समय
दरअसल, इसकी वजह मैच शुरू होने का समय है। वनडे सीरीज के मैच विंडीज के समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होंगे, लेकिन भारतीय समयानुसार यह मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा। यानी कि कल होने वाला मैच रात करीब 3 बजे खत्म होगा। ऐसे में दर्शकों को मैच देखने के लिए देर रात तक जागना होगा।
मैच टीवी पर कहां देख सकेंगे?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं।
लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकेंगे?
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच को आप फैन कोड एप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।
पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें केनिंग्सटन ओवल, बारबाडोस में आमने-सामने होंगी।