IPL 2019 : बटलर के विवादित रन आऊट पर अश्विन ने रखा अपना पक्ष

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 12:30 AM (IST)

जालन्धर : सवाई मान सिंह स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स में खेले गए मैच के दौरान अश्विन का बटलर का रन आऊट करना विवादों में रहा। उक्त रन आऊट पर जहां राजस्थान के कप्तान अजिंक्य रहाणे नाराज दिखे। वहीं, मैच खत्म होने के बाद अश्विन ने इसपर अलग ही प्रतिक्रिया दी। अश्विन ने कहा कि वास्तव में उस घटना के लिए कोई तर्क नहीं है और यह बहुत सहज है। मैं वास्तव में अभी एक्शन में आया नहीं था कि उसने (बटलर) क्रीज छोड़ दी। जहां तक रन आऊट की बात है तो यह हमेशा मेरा काम रहा है। आधी क्रीज मेरे पास थी। मैं अभी क्रीज पर भी नहीं था और वह (बटलर) मुझे बिना देखे ही क्रीज छोड़ गया। लेकिन मैं निश्चित रूप से सोचता हूं कि वे खेल बदलने वाला मोंमेंट था।

अश्विन ने इस दौरान धीमी पिच पर अपनी बात रखते हुए कहा कि हम सभी जानते हैं कि छह ओवरों के बाद यह धीमा हो जाता है और गेंदबाजों के लिए थोड़ा मुश्किल होता है। गेंदबाजों को श्रेय कि उन्होंने कैसे बढिय़ा गेंदबाजी की। मैं अपनी गेंदबाजी में भी बहुत सारी विविधताओं पर काम कर रहा हूं, इसलिए बहुत प्रसन्न हूं कि यह बाहर आया। इसके अलावा, गेंद को राइट हैंडर में वापस डलवाना एक बड़ा प्लस था। अश्विन ने कहा कि शमी की अच्छी फॉर्म और अंकित की गेंदबाजी ने हमें खेल में वापसी कराने की ताकत दी। सैम (कर्रन) के लिए गेंदबाजी में यह बुरा दिन था। लेकिन हमें उम्मीद है कि वह जल्दी वापसी कर लेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News