करणदीप को‘चर कोरिया में 26वें स्थान पर

punjabkesari.in Sunday, May 07, 2023 - 07:18 PM (IST)

सियोंगनैम (कोरिया) : भारत के करणदीप को‘चर ने अंतिम दिन एक ओवर 72 के स्कोर से यहां जीएस कैलटेक्स मेकयुंग गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से 26वां स्थान हासिल किया। को‘चर ने 69, 69 और 72 के स्कोर से कुल तीन अंडर 210 का स्कोर बनाया।

अनुभवी जीव मिल्खा सिंह अंतिम दौर में 71 के स्कोर से कुल एक अंडर 212 के स्कोर के साथ संयुक्त &6वें स्थान पर रहे। अन्य भारतीयों में हनी बैसोया (69, 72 और 7&) संयुक्त 51वें जबकि गगनजीत भुल्लर (72, 70 और 76) संयुक्त 68वें स्थान पर रहे। कोरिया के चेनमिन जुंग ने अंतिम दौर में पांच अंडर 66 के स्कोर से कुल 16 अंडर के स्कोर के साथ छह शॉट से खिताब अपने नाम किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News