चाैथे टेस्ट में कोहली ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, सचिन-सहवाग को छोड़ा पीछे

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 05:29 PM (IST)

नई दिल्लीः इंग्लैंड के खिलाफ साउथम्पटन में जारी चौथे टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की गेंद पर चौका लगाते ही उन्होंने अपने टेस्ट करियर के छह हजार रन पूरे कर लिए हैं। इस मैच से पहले कोहली को छह हजार टेस्ट रन बनाने के लिए सिर्फ 6 रनों की दरकार थी।

PunjabKesari

सचिन-सहवाग को छोड़ा पीछे
कोहली ने टेस्ट मैचों की 119 पारियों में यह कारनामा किया, जबकि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर की 120 पारियों में छह हजार रनों का आंकड़ा छूआ। वहीं पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग इस मामले में चौथे स्थान पर काबिज हैं, उन्होंने यह उपलब्धि 121 पारियों में हासिल की। इस मामले में सुनील गावस्कर पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 117 मैचों की टेस्ट पारियों में यह कारनामा किया।

PunjabKesari

भारत के लिए सबसे तेज 6000 टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी-
सुनील गावस्कर- 117 पारियां
विराट कोहली- 119 पारियां
सचिन तेंदुलकर- 120 पारियां
वीरेंद्र सहवाग- 121 पारियां
राहुल द्रविड- 125 पारियां

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News