लीजेंड्स क्रिकेट लीग का फाइनल आज : जानिए कौन से प्लेयर भरपाएंगे कहर
punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 02:22 PM (IST)

खेल डैस्क : लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2022 का फाइनल मुकाबला शनिवार को वर्ल्ड जायंट्स और एशिया लायंस में होगा। वल्र्ड जायंट्स 6 अंकों के साथ फाइनल में पहुंची है। खास बात यह है कि उनके बल्लेबाजों ने चार मैचों में तीन बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया है। दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ दो मैच खेली हैं जिसमें रिकॉर्ड 1-1 बराबर है। दूसरी ओर एशिया लायंस अपने पावर हिटर और कुशल गेंदबाजों की बदौलत मैच जीत रही है। टीम के उपुल थरंगा लीग में तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।
मैच विवरण
वर्ल्ड जायंट्स vs एशिया लायंस, फाइनल
स्थान : अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड, अल अमरेता
दिनांक और समय : 29 जनवरी को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे।
लाइव स्ट्रीमिंग : सोनी स्पोट्र्स नेटवर्क
इन क्रिकेटरों पर रहेंगी नजरें
केविन ओ ब्रायन : टूर्नामेंट के 4 मैचों में 56.33 की औसत से 169 रन बनाए। सर्वाधिक स्कोर 95 रन।
हर्शल गिब्स : भारत महाराजा के खिलाफ आखिरी मैच में सिर्फ 46 गेंदों में 89 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे।
उपुल थरंगा : टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी। 4 मैचों में 55.75 की औसत से 223 रन बना चुके।
असगर अफगान : टूर्नामेंट के 3 मैचों में 203.27 के स्ट्राइक रेट के साथ 124 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए।
पिच रिपोर्ट : बल्लेबाजी के लिए बेहतरीन ट्रैक। टूर्नामेंट में गेंदबाजों के लिए कठिन रही है। गेंद बल्ले पर अच्छे से आएगी जिससे बढ़े स्कोर बनेंगे। इस पिच पर 200 से ज्यादा का स्कोर भी सुरक्षित नहीं है।
फाइनल के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
वर्ल्ड जायंट्स : केविन पीटरसन, फिल मस्टर्ड (विकेटकीपर), हर्शल गिब्स, केविन ओ ब्रायन, एल्बी मोर्कल, जोंटी रोड्स, डेरेन सैमी (कप्तान), मोर्ने मोर्कल, ब्रेट ली, रयान साइडबॉटम, मोंटी पनेसर।
एशिया लायंस : तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, उपुल थरंगा, असगर अफगान, मिस्बाह-उल-हक (कप्तान), रोमेश कालुविथाराना (विकेटकीपर), नुवान कुलशेखरा, मोहम्मद रफीक, चामिंडा वास, मुथैया मुरलीधरन, दिहारा फर्नांडो / उमर गुल