रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड ने भारत को हराया

punjabkesari.in Sunday, Jun 11, 2023 - 01:54 PM (IST)

आइंडहोवन : भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार को एफआईएच हॉकी प्रो लीग के रोमांचक मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ उत्साही प्रदर्शन के बावजूद 2-3 से हार गई। नीदरलैंड के लिए डुको तेलजेनकैंप (सातवां मिनट), बोरिस बुकर्हार्ट (41वां मिनट) और त्जेप होडमेकर्स (43वां मिनट) ने गोल किए, जबकि संजय (18वां मिनट) और गुरजंत सिंह (46वां मिनट) ने भारत के लिए गोल दागे। 

नीदरलैंड के विरुद्ध यह भारत की लगातार दूसरी हार है। इससे पहले नीदरलैंड दौरे के पहले मैच में डच टीम ने भारत को 4-1 से मात दी थी। इस हार के बाद भी भारत प्रो लीग तालिका में शीर्ष पर बरकरार है। भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को अर्जेंटीना से होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News