ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड, जानें किससे होगा मुकाबला
punjabkesari.in Tuesday, Feb 02, 2021 - 05:52 PM (IST)

लंदन : न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना था जहां टीम को तीन टेस्ट मैच खेलने थे। लेकिन कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने फैसला लिया कि वह दक्षिण अफ्रीका का दौरान नहीं करेगा। इस वजह से न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
न्यूजीलैंड के इस समय टेस्ट चैंपियनशिप में 420 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर बना हुआ है। वहीं भारत की टीम 430 अंक के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है। लेकिन उसे इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम 332 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। लेकिन दौरा रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया लगभग बाहर हो गया है और इसका फायदा कीवी टीम को मिला है।
आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मैच लंदन के लॉर्डस मैदान में खेला जाएगा। फाइनल मैच 18 जून से 22 जून तक खेला जाएगा। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दूसरी टीम का चयन भारत और इंग्लैंड सीरीज से होगा। भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड को 2-0 से सीरीज जीतनी पड़ेगी।