समीर समेत अन्य भारतीय खिलाड़ी हैदराबाद ओपन के क्वार्टरफाइनल में

punjabkesari.in Friday, Sep 07, 2018 - 09:44 AM (IST)

हैदराबादः शीर्ष वरीय समीर वर्मा और राष्ट्रमंडल खेलों के पूर्व कांस्य पदकधारी आरएमवी गुरूसाईदत्त समेत अन्य भारतीय खिलाडिय़ों ने हैदराबाद ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 100 टूर्नामेंट के पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। समीर ने हमवतन केविन अरोकिया वाल्टर को 21-14 21-9 से जबकि गुरूसाईदत्त ने एक अन्य प्री क्वार्टरफाइनल में साथी भारतीय खिलाड़ी डेनियल एस फरीद को 21-14 21-13 से पराजित किया।

पुरूष एकल क्वार्टर में जगह बनाने वाले अन्य भारतीय प्रतुल जोशी रहे जिन्होंने पांचवें वरीय सौरभ वर्मा को 14-21 21-13 21-19 से शिकस्त दी। महिला वर्ग में श्री कृष्णा प्रिया कुदरावल्ली ने थाईलैंड की नुनताकर्ण ऐमसार्ड को 21-15 21-18 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनायी। अब उनका सामना सिंगापुर की यियो जिया मिन से होगा।

रिसिका राजे ने हांगकांग की चेयुंग यिंग मेई पर 21-19 21-16 से जीत दर्ज कर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की शीर्ष वरीय मिश्रित युगल जोड़ी ने हांगकांग के येयुंग शिंग चोई और फान का यान को 21-10 22-20 से शिकस्त दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News