तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने दिया बयान, कहा - पहले टेस्ट तक फिट हो जाएगा यह खिलाड़ी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 09, 2020 - 05:02 PM (IST)

मेलबर्न : आस्ट्रेलियाई उपकप्तान पैट कमिंस को उम्मीद है कि युवा सलामी बल्लेबाज विल पुकोवस्की भारत के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू हो रहे पहले टेस्ट से पूर्व समय पर ठीक हो जाएंगे। पुकोवस्की को भारत ए के खिलाफ अभ्यास मैच में सिर पर चोट लगी थी। वह दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेल सकेंगे। वह अपने कैरियर में नौवी बार कनकशन चोट का शिकार हुए हैं।

Sports

कमिंस ने एक बयान में कहा कि क्रिकेट में पिछले कुछ साल से यह काफी देखने को मिला है। अच्छी बात यह है कि उसे इसका अनुभव है और पता है कि कैसे वापसी करनी है। उसके पास विशेषज्ञों की सेवाएं हैं जो इसमें उसकी मदद करेंगे। मैं उसके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कमिंस ने कहा कि मैं उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक होगा। पुकोवस्की ने शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया और पाकिस्तान के खिलाफ पिछले सत्र में उनका खेलना तय था लेकिन मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानियों के कारण उन्होंने नाम वापिस ले लिया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News