SL vs PAK 2nd Test : श्रीलंका का शीर्षक्रम एक बार फिर लड़खड़ाया

punjabkesari.in Monday, Jul 24, 2023 - 02:01 PM (IST)

कोलंबो : पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के सामने श्रीलंका का शीर्षक्रम एक बार फिर लड़खड़ा गया और दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन सोमवार को लंच तक उसने चार विकेट 79 रन पर गंवा दिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का श्रीलंका का फैसला गलत साबित हो गया। 

बारिश के कारण मैच एक घंटा विलंब से शुरू हुआ लेकिन शुरू होते ही सलामी बल्लेबाज निशान मदुशंका (4) तीसरे ओवर में रन आउट हो गए। कप्तान दिमुथ करूणारत्ने ने शाहीन अफरीदी की गेंद कवर में खेली और रन लेने के लिए दौड़े लेकिन शान मसूद के थ्रो ने गिल्लियां बिखेर दी जब मदुशंका क्रीज तक नहीं पहुंचे थे। 

कुसल मेंडिस छह रन बनाकर अफरीदी की गेंद पर कवर में कैच दे बैठे। नसीम शाह ने एंजेलो मैथ्यूज (नौ) और करूणारत्ने (17) को लगातार दो ओवरों में आउट किया। लंच के समय धनंजय डिसिल्वा और दिनेश चांदीमल पांचवें विकेट की अटूट साझेदारी में 43 रन जोड़ चुके थे। डिसिल्वा ने 33 और चांदीमल ने नौ रन बना लिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News