वीर अहलावत 79 के निराशाजनक कार्ड से 81वें स्थान पर खिसके

punjabkesari.in Saturday, Sep 09, 2023 - 09:55 PM (IST)

इंचियोन (कोरिया) : भारतीय गोल्फर वीर अहलावत (Veer Ahlawat) शनिवार को यहां शिनहान डोंगहे ओपन के तीसरे दौर में 79 के निराशाजनक स्कोर के बाद 81वें स्थान पर खिसक गए। इस टूर्नामेंट में कट में प्रवेश पाने वाले एकमात्र भारतीय अहलावत दूसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से 23वें स्थान पर थे लेकिन तीसरे दौर में उन्होंने पांच बोगी और एक डबल बोगी लगाने का खामियाजा भुगतना पड़ा। वह इस दौरान एक भी बर्डी नहीं लगा सके और कुल एक ओवर के स्कोर के साथ कट हासिल करने वाले खिलाड़ियों में आखिरी पायदान पर है। गत चैम्पियन रिचर्ड टी ली और दक्षिण कोरिया के गुनताऐक कोह 15 अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News