ईश सोढ़ी ने पकड़ी रोहित शर्मा की तेजतर्रार शॉट, यह बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया
punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 08:42 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता के मैदान पर न्यूजीलैंड के स्पिनर ईश सोढ़ी ने अपनी प्रतिभा दिखाते हुए शानदार गेंदबाजी की और भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। हालांकि मैच का सबसे खास आकर्षण ईश सोढ़ी द्वारा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का तेजतर्रार कैच पकडऩा भी रहा। रोहित के सीधे शॉट को गेंदबाजी कर रहे ईश ने एक हाथ से ही लपक लिया। गेंद इतनी तेज थी कि वह अपनी जगह से हिल भी नहीं पाए थे और गेंद उनके हाथ में आ गई थी। देखें वीडियो-
Rohit innings and catch https://t.co/eRXS8Gfpfg via @bcci
— Punjab Kesari- Sports (@SportsKesari) November 21, 2021
टी-20 आई 2021 में सर्वाधिक विकेट
यही नहीं, भारत के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भी ईश सोढ़ी पहले नंबर पर चल रहे हैं। सोढ़ी ने 4 ओवर में 31 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया। देखें रिकॉर्ड-
20 ईश सोढ़ी
16 मिशेल सेंटनर
15 टिम साउथी
14 दुष्मंत चमीरा
11 उमर गुल/ ट्रेंट बौल्ट