जब कोई बात बिगड़ जाए.... Jemima Rodrigues बनी सिंगर, इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर की वीडियो

punjabkesari.in Tuesday, Jul 25, 2023 - 12:14 AM (IST)

खेल डैसक : भारतीय क्रिकेटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemima Rodrigues) जो अपनी बल्लेबाजी के अलावा अपनी संगीत प्रतिभा के लिए भी मशहूर हैं ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट की है जिसमें वह पुराने गाने गाती दिख रही हैं। 22 वर्षीया ने वीडियो में दिग्गज कुमार शानू और साधना सरगम ​​का गाया गाना जब कोई बात बिगड़ जाए, जब कोई मुश्किल पड़ जाए... गाया। जेमिमा की उक्त वीडियो को छह घंटे में ही लाखों लाइक मिल गए। 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jemimah Jessica Rodrigues (@jemimahrodrigues)

बता दें कि हालिया में बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुई तीन वनडे मैचों की सीरीज में जेमिमा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। उन्होंने तीन वनडे मैचों में 64.50 की औसत से 129 रन बनाए थे और 4 विकेट भी लिए थे। 

बता दें कि जेमिमाह टी20ई में टीम इंडिया के लिए चौथी सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 83 मैचों में 10 अर्धशतकों के साथ 1751 रन बनाए हैं। वह मिताली राज (2364), स्मृति मंधाना (2854) और हरमनप्रीत कौर (3152) से पीछे हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News