WI vs NZ : विंडीज ने 8 साल बाद न्यूजीलैंड से टी-20 जीता, सीरीज 1-2 से गंवाई

punjabkesari.in Monday, Aug 15, 2022 - 05:12 PM (IST)

खेल डैस्क : विंडीज ने जमैका के मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया तीसरा टी-20 आई 8 विकेट से जीत लिया। विंडीज को आखिरी बार विंडीज टीम पर जीत 8 साल पहले मिली थी। विंडीज ने भले ही तीसराा टी-20 जीत लिया लेकिन उन्होंने सीरीज 1-2 से गंवा ली है। न्यूजीलैंड तीसरे टी-20 में महज 145 रन ही बना पाई थी। कॉनवे ने 21, विलियमसन ने 24 तो ग्लेन फिलिप्स ने 41 रन जरूर बनाए लेकिन बड़ी पारी न होने के चलते स्कोर 150 से ऊपर नहीं जा सका। 

 

विंडीज की ओर से ओडेन स्मिथ ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए। इसी तरह अकिल होसेन ने 28 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड ने सधी हुई शुरूआत की। ओपनर्स ब्रैंडन किंग और शमरह ब्रूक्स ने नजरें जमते ही तेजी से रन बनाए। ब्रैंडन किंग ने जहां 35 गेंदों में 53 रन बनाए तो वहीं, ब्रूक्स ने 59 गेदों में 56 रनों का योगदान दिया। अंत में आकर कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों में 27 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

 

विंडीज से सीरीज जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा- सबसे पहले वेस्टइंडीज ने आज जिस तरह से खेला उन्हें बधाई। उन्होंने अच्छी तरह से अनुकूलित किया। उन्होंने योजनाओं को खूबसूरती से अंजाम दिया। उन्होंने हमें मात दी। सीरीज जीतना शानदार रहा। इस ग्रुप में खेलने में बहुत मजा आता है। टीम को आगे बढ़ते हुए देखकर अच्छा लगा और हमारा ध्यान इसी पर रहा है। हमने कुछ बेहतरीन चीजें देखीं, अब एक दिवसीय श्रृंखला की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

 

ऐसा रहा पहले दो मैचों की नतीजा
पहला टी-20 (न्यूजीलैंड 13 रन से जीता) : पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने कॉनवे के 43 और विलियमसन के 47 रनों की बदौलत 185 रन बनाए। नीशम ने भी 15 गेंदों में 33 रन बनाए। विंडीज की ओर से ब्रूक्स ने 42, रोमोरिया ने 31 रन बनाए लेकिन मैच जीत नहीं पाए। 

दूसरा टी-20 (न्यूजीलैंड 90 रन से जीता) : न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए कॉनवे के 42, ग्लेन फिलिप्स के 41 गेंदों में 76 तो डिरेल मिचेल के 20 गेंदों में 48 रनों की बदौलत 215 रन बनाए। जवाब में विंडीज टीम 125 रन ऑल ऑट हो गई। मिशेल सेंटनर और माइकल बे्रसवेल ने 3-3 विकेट हासिल किए। 

सीरीज के लीडिंग स्कोरर
134 ग्लेन फिलिप्स, 106 ड्वेन कॉनवे,105 शमरह ब्रूक्स, 78 डिरेल मिचेल, 75 केन विलियमसन

सीरीज के लीडिंग विकेटटेकर
7 ओडेन स्मिथ, 6 माइकल सेंटनर, 4 ओबेड मैकॉय, 3 माइकल ब्रेसवेल, 3 ईश सोढ़ी
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News