AUS vs WI : मार्नस लाबुछेन ने 29वें टेस्ट में ठोका 8वां शतक, ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 30, 2022 - 08:17 PM (IST)

खेल डैस्क : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुछेन की अच्छी फॉर्म अभी भी जारी है। पर्थ के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट में उन्होंने शतक जड़ दिया है। लाबुछेन का यह 29वां टेस्ट था जिसमें उनके नाम अब 8 शतक दर्ज हो गए हैं। लाबुछेन तब क्रीज पर आए थे जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चौथे ओवर में ही 9 रन पर डेविड वॉर्नर का विकेट गंवा दिया था। लाबुछेन ने एक छोर संभाला और उसमान ख्वाजा और स्मिथ के साथ मिलकर बड़ी साझेदारियां की और टीम को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

AUS vs WI, Marnus Labuschagne, Don Bradman, Australia vs West Indies 1st Test, cricket news in hindi, AUS बनाम WI, मार्नस लाबुछेन, डॉन ब्रैडमैन, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज पहला टेस्ट, क्रिकेट समाचार हिंदी में

लाबुछेन ने 270 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 154 रन बनाए जबकि उनके साथ स्टीव स्मिथ 59 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट खोकर 293 रन बना लिए हैं। विंडीज की ओर से जेडन सील्स ने 63 रन देकर 1 तो काइल मायर्स ने 24 रन देकर एक विकेट हासिल किया। लाबुछेन ने शतक अपने बच्चे को समर्पित किया। लाबुछेन बीते दिनों ही पिता बने थे। उनकी पत्नी नवजात को लेकर टेस्ट मैच देखने भी आई थी।  लाबुछेन ने दिन का खेल समाप्त होने पर कहा कि मेरा यह शतक खास है क्योंकि यह पिता के तौर पर पहला शतक है। 

 

लाबुछेन का ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर वैसे भी रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। उन्होंने 30 पारियों में 65 से ज्यादा की औसत के साथ करीब 1900 रन अपने नाम लिए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ही धरती पर 7  शतक और 8 अर्धशतक भी जड़े हैं। 
लाबुछेन की ऑस्ट्रेलिया में शानदार पारियां
215 बनाम न्यूजीलैंड, एससीजी 2020
185 बनाम पाकिस्तान, ब्रिसबेन 2019
162 बनाम पाकिस्तान, एडिलेड 2019
143 बनाम न्यूजीलैंड, पर्थ 2019
108 बनाम भारत, ब्रिसबेन 2021
103 बनाम इंगलैड, एडिलेड 2021
लाबुछेन इंगलैंड, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, न्यूजीलैंड और अब विंडीज जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ शतक लगा चुके हैं।

 

 

हार्बर्ट से आगे निकले
लाबुछेन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वश्रेष्ठ औसत के साथ रन बनाने के मामले में दूसरी पोजीशन हासिल कर ली है। लाबुछेन की औसत 67 से ऊपर चली गई है जोकि हमवत्न हार्बर्ट सतक्लिफ से ज्यादा है। देखें आंकड़े-
98.22 डोनाल्ड ब्रैडमैन
67.46 मार्नस लाबुछेन
63.70 हार्बर्ट सतक्लिफ 
63.46 स्टीव स्मिथ
62.05 माइकल क्लार्क


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News