IND vs AUS : कंगारूओं की खैर नहीं, चाैथे टेस्ट में लाैट रहा विस्फोटक भारतीय खिलाड़ी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 07, 2023 - 06:49 PM (IST)

नई दिल्ली : बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के आखिरी टेस्ट से पहले बड़ी खबर सामने आई है, जिससे मेहमान टीम की टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल, भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में विस्फोट खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। यह कोई और नहीं, बल्कि ईशान किशन हैं। अहमदाबाद के मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की अपेक्षाकृत बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जा रही पिच को देखते हुए भारतीय टीम प्रबंधन चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के लिए झारखंड के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकता है। 

केएस भरत अभी तक सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। भरत को पिछले एक साल से ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा था और वह भारत ए टीम के नियमित सदस्य रहे। वह हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की पांच पारियों में 8, 6, नाबाद 23, 17 और 3 का स्कोर ही बना पाए। धीमे और टर्न लेते विकेटों पर उनकी विकेटकीपिंग हालांकि प्रभावशाली रही। 

PunjabKesari

यह अलग बात है कि इंदौर में वह कुछ गेंदों पर गच्चा खा गए थे। लेकिन पांच पारियों में केवल 57 रन बनाना भारतीय टीम के लिए फायदे का सौदा नहीं रहा है वह भी तब जबकि भारतीय बल्लेबाज टर्निंग पिचों पर रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। मंगलवार को नेट पर अभ्यास के दौरान मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने किशन के साथ काफी समय बिताया। भारतीय टीम का नेट सत्र हालांकि टीम प्रबंधन की सोच को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित नहीं करता तथा मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भरत को विश्राम दिया गया था। उनका हालांकि बुधवार को अभ्यास सत्र में भाग लेने की संभावना है। 

मोटेरा का विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल दिखता है और यदि उसमें उछाल भी होती है तो वह किशन की आक्रामक शैली की बल्लेबाजी के अनुकूल ही होगा और ऐसे में टीम प्रबंधन उन्हें मौका दे सकता है। ऑस्ट्रेलिया की टीम में दो ऑफ स्पिनर का होना ही किशन के खिलाफ जाता है क्योंकि उन्हें बाहर की तरफ टर्न होती गेंदों को खेलने में परेशानी होती है। लेकिन ऐसा सीमित ओवरों के क्रिकेट में हुआ है जहां उन्हें शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाना पड़ता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News