NZ vs PAK : बड़ा लक्ष्य मिला होता तो फखर जमान ठोक देते दोहरा शतक, मात्र इतने रन से चूके

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 12:45 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: शनिवार को न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने 7 विकेट से विशाल जीत दर्ज की। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 337 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने यह लक्ष्य फखर जमान की नाबाद 180 रनों की पारी के बदौलत 48.2 ओवर में हासिल कर लिया। 

फखर जमान ने 144 गेंदों में 17 चौके और 6 छक्कों की मदद से नाबाद 180 रनों की पारी खेली। हालांकि इस मैच में वह अपने दोहरे शतक तक भी पहुंच सकते थे अगर न्यूजीलैंड ने बड़ा लक्ष्य दिया होता। लक्ष्य का पीछा करते हुए फखर जमान के अलावा बाबर आजम ने 65 रन बनाए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 54 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की जीत में इमाम उल हक ने 24, जबकि अब्दुल्लाह शफीक ने 7 रनों का योगदान दिया। न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी शिपले, मैट हेनरी और इश सोढी तीनों गेंदबाजों ने 1-1 विकेट चटकाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिचेल ने 119 गेंदों में 8 चौके और 3 छक्कों की मदद से 129 रन बनाए, जबकि कप्तान टॉम लेथम 85 गेंदों में 98 बनाकर आउट हुए। चैड बोवेस ने भी 51 रनों की शानदार पारी खेली। इन तीन बल्लेबाजों के अलावा और कोई भी न्यूजीलैंड का बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। विल योंग 19  और मार्क चैपमैन 1 रन बनाकर चलते बने। हेनरी निकोल्स 6 नाबाद और जिमी नीशम 17 रनों के साथ नाबाद रहे। पाकिस्तानी की ओर से हारिश रऊफ ने सर्वश्रेष्ठ 4 विकेट चटकाए, जबिक नसीम शाह ने 1 विकेट हासिल की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News