IND vs BAN 1st test : कुलदीप यादव की फिरकी चली, बांग्लादेश 133/8, भारत के पास 271 रन की बढ़त
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 04:30 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : स्पिनर कुलदीप यादव की फिरकी के चलते भारतीय टीम ने चटोग्राम के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के 133 रन पर आठ विकेट ले लिए हैं। यादव ने इस दौरान 33 रन देकर 4 तो मोहम्मद सिराज ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। बांग्लादेश अभी भी 271 रन से पीछे चल रही है।
इससे पहले दिन के खेल की शुरूआत में श्रेयस अय्यर 86 रन पर ही आऊट हो गए थे। लेकिन इसके बाद अश्विन और कुलदीप यादव ने पारी को संभाला। अश्विन ने 113 गेंदों में 58 तो कुलदीप ने 114 गेंदों में 40 रन बनाए। अंत में उमेश के बल्ले से भी 15 रन निकले जिसके चलते स्कोर 404 पर आ खड़ा हुआ। बांग्लादेश की ओर से तैजुल इस्लाम ने 133 रन देकर 4 तो मेहदी हसन ने 112 रन देकर 4 विकेट लिए।
बांग्लादेश की शुरूआत ही खराब रही थी। पहले ही गेंद पर नजमुल शंटो सिराज की गेंद पर पंत को कैच थमा बैठे थे। चौथे ही ओवर में उमेश यादव ने यासिर अली को भी पवेलियन की राह दिखा दी। जाकिर हसन और लिटन दास ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वह भी सिराज की गेंदों से बच नहीं पाए। हसन ने 20 तो लिटन ने 24 रन बनाए। इसके बाद मुशफिकुर रहीम 28 तो कप्तान शाकिब अल हसन 3 रन बनाकर आऊट हो गए। दोनों को कुलदीप ने आऊट किया।
नरुल हसन ने 15 रन बनाए। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मेहंदी मिराज 16 तो इबादत हुसैन 14 रन बनाकर खेल रहे थे।
टीम इंडिया प्लेइंग 11-
शुभमन गिल, केएल राहुल (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज
बंगलादेश की प्लेइंग 11-
जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शंटो, लिटन दास, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम, यासिर अली, नुरुल हसन (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालिद अहमद, एबादत हुसैन