PAK vs ZIM : रिकी पोंटिंग की इस वीडियो से प्रेरित हो कर सिकंदर रजा ने किया बड़ा उलटफेर

punjabkesari.in Friday, Oct 28, 2022 - 11:46 AM (IST)

पर्थ: जिम्बाब्वे के आल राउंडर सिकंदर रजा ने गुरूवार को पूर्व चैम्पियन पाकिस्तान पर टी20 विश्व कप में एक रन से उलटफेर भरी जीत में अहम भूमिका निभाई और इसमें आस्ट्रेलियाई महान क्रिकेटर रिकी पोंटिंग के प्रेरणादायी शब्दों का भी काफी हाथ रहा। रजा ने चार ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे उन्होंने बड़े उलटफेर में अहम भूमिका निभाई और इससे उन्हें तीसरा ‘मैन ऑफ द मैच' पुरस्कार मिला। 

रजा ने मैच के बाद कहा, ‘‘आज सुबह रिकी पोंटिंग ने मुझे एक छोटी सी ‘क्लिप' भेजी थी। मैं उत्साहित था, मैं नर्वस भी था, मैं आज के लिए काफी रोमांचित भी था। '' उन्होंने कहा,‘‘प्रेरणा तो थी लेकिन मुझे थोड़ा अच्छा करने की जरूरत थी। मुझे लगता है कि उस क्लिप ने बेहतरीन काम किया इसलिये रिकी को भी धन्यवाद।''

 


 जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने इस जीत को विशेष करार दिया। उन्होंने कहा, ‘‘सुपर 12 में हमने जो काम किया, उसे देखते हुए हम टूर्नामेंट में यहीं अंत नहीं होने देना चाहते थे। हम शीर्ष टीमों के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते थे। '' पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस हार से काफी निराश थे, उन्होंने कहा कि टीम की बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी। उन्होंने कहा, ‘‘पहले छह ओवर हमारे लिये अच्छे नहीं रहे, लेकिन शादाब खान और शान मसूद ने भागीदारी निभायी लेकिन दुर्भाग्य से शादाब आउट हो गया और फिर लगातार विकेट गिरते रहे जिससे बल्लेबाजी पर दबाव बन गया।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News