WPL 2023 : पांच टीमें, कुल 22 मैच, 3 विदेशी कप्तान, जानें कब-कहां देखें LIVE मुकाबले

punjabkesari.in Thursday, Mar 02, 2023 - 05:19 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : महिला प्रीमियर लीग (WPL) के पहले सीजन की शुरूआत 4 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने जा रही है। मुकाबला गुजरात जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने लीग को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारियां कर ली हैं। भारत में आईपीएल लीग पहले से ही दुनियाभर की सबसे मशहूर लीग में से एक मानी जा चुकी है। वहीं क्रिकेट जगत में आईपीएल से बड़ी कोई लीग नहीं है। अब इसी तरह वुमन प्रीमियर लीग भी ऊंचाईयों को छूने के लिए तैयार हो चुकी है। आइए जानें लीग शुरू होने से पहले कुछ खास बातें-

पांच टीमें, कुल 22 मैच

पहली बार शुरू हो रही वुमन प्रीमियर लीग का खिताब जीतने के लिए 5 टीमों के बीच टक्कर देखे को मिलेगी। फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे। फाइनल ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में 26 मार्च को खेला जाएगा। चार डबल हेडर होंगे, जो भारतीय समयानुसार पहला मुकाबला दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे शुरू होंगे। 23 दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट के सभी मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम और ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने हैं। दोनों में 11-11 मैच होने हैं।

PunjabKesari

कहां और कब देख सकेंगे मुकाबले?

महिला प्रीमियर लीग 2023 के मुकाबलों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर किया जाना है। साथ ही जियो सिनेमा ऐप और उसके वेबसाइट के जरिए भी क्रिकेट फैन्स मुकाबले को लाइव देख सकते है।

3 विदेशी कप्तान

लीग देशी है, लेकिन दबदबा विदेशी कप्तानों का ज्यादा रहेगा। पांच टीमों में से तीन टीमों के कप्तान विदेशी रखे गए हैं, जोकि बाहरी देशों की खिलाड़ियों का लीग के प्रति ध्यान अधिक आर्षकित करने की अच्छी पहल है। 

दिल्ली कैपिटल्स - कप्तान मेग लैनिंग
गुजरात जायंट्स - कप्तान बेथ मूनी
यूपी वारियर्स - कप्तान एलिसा हीली

मुंबई इंडियंस - कप्तान हरमनप्रीत कौर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : कप्तान स्मृति मंधाना

ऐसा हैं टीमें-

मुंबई इंडियंस : हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, पूजा वस्त्राकर, एमेली केर (न्यूजीलैंड), नेट सिवर (इंग्लैंड), धारा गुज्जर, साइका इशाक, अमनजोत कौर, इसी वॉंग (इंग्लैंड), हीथर ग्राहम (ऑस्ट्रेलिया), हेली मैथ्यूज (वेस्टइंडीज), क्लॉय ट्रायन (साउथ अफ्रीका), हुमेरा काजी, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिनटीमानी कालिटा।

गुजरात जायंट्स : एश्ली गार्डनर (ऑस्ट्रेलिया), बेथ मूनी (ऑस्ट्रेलिया), सोफी डंकले (इंग्लैंड), एनाबेल सदरलैंड (ऑस्ट्रेलिया), हरलीन देओल, डिएंड्र डोटिन (वेस्टइंडीज), स्नेह राणा, एस मेघना, जॉर्जिया वारेहम (ऑस्ट्रेलिया), मानसी जोशी, डायलान हेमलता, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर, सुषमा वर्मा, हर्ले गाला, अश्विनी कुमारी, शबनम शकील, पारूनिका सिसोदिया।

दिल्ली कैपिटल्स : जेमिमा रोड्रिग्ज, मेग लेनिंग (ऑस्ट्रेलिया),शेफाली वर्मा,राधा यादव, शिखा पांडे,मैरिजन कैप (साउथ अफ्रीका),तितास साधु, एलिस कैप्सी (इंग्लैंड), तारा नॉरिस (अमेरिका), लॉरा हैरिस (अमेरिका), जेसिया अख्तर, मिन्नू मानी, तानिया भाटिया,पूनम यादव,जेस जोनासन (ऑस्ट्रेलिया), स्नेह दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मोंडल।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : स्मृति मांधना, ऋचा घोष, एलिस पैरी (ऑस्ट्रेलिया), रेणुका सिंह, सोफी डिवाइन (न्यूजीलैंड), हेदर नाइट (इंग्लैंड), मेगन शूट (ऑस्ट्रेलिया), कनिका आहूजा, डेन वैन नीकर्क (साउथ अफ्रीका), एरिन बर्न्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रीति बोस, कोमल जानजड, आशा शोभना, दीक्षा कसाट, इंद्राणी रॉय, पूनम खेमनार, सहाना पवार, श्रेयांका पाटिल।

यूपी वॉरियर्स : दीप्ति शर्मा, सोफी एक्लेस्टन (इंग्लैंड), देविका वैद्य, टाहलिया मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया), शबनिम इस्माइल (साउथ अफ्रीका), ग्रेस हैरिस (ऑस्ट्रेलिया), एलिसा हीली (ऑस्ट्रेलिया), अंजलि सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, लॉरेन बेल (इंग्लैंड), लक्ष्मी यादव, पार्श्वी चोपड़ा, एस यशश्री, सिमरन शेख।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News