ENGW vs INDW : ग्लेन और डंकले के आगे भारत पस्त, 9 विकेट से जीता इंग्लैंड

punjabkesari.in Sunday, Sep 11, 2022 - 05:18 PM (IST)

चेस्टर ली स्ट्रीट : इंग्लैंड महिला टीम ने सारा ग्लेन (चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी और सोफिया डंकले (61) के नाबाद अर्द्धशतक की बदौलत भारत को पहले टी20 मुकाबले में नौ विकेट से मात दे दी। भारत ने इंग्लैंड को 133 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे उन्होंने 13 ओवर में ही हासिल कर लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए स्मृति मंधाना ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई मगर 20 गेंदों पर 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। 

कप्तान हरमनप्रीत ने 20(15) रन, रिचा घोष ने 16(12) रन और दीप्ति शर्मा 29(24) रन बनाकर भारत को 20 ओवर में 132/7 के स्कोर तक पहुंचाया। 133 रन के लक्ष्य की हिफाजत करते हुए भारत के लिये दूसरी पारी विस्मरणीय रही। डंकले ने पहले विकेट के लिये डेनियल वायट के साथ 60 रन जोड़े, जबकि दूसरे विकेट के लिये एलीस कैपसी के साथ 74 रन की साझेदारी की। वायट ने 16 गेंदों पर तीन चौकों की बदौलत 24 रन बनाये जबकि 20 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की बदौलत 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

सलामी बल्लेबाज डंकले ने 44 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के सहित सर्वाधिक 61 रन बनाए, जिसमें इंग्लैंड को विजय दिलाने वाला चौका शामिल था। भारत की ओर से एकलौता विकेट स्नेह राणा ने लिया। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ तीन मैचों की टी20 शृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। श्रृंखला का दूसरा मैच मंगलवार, 13 सितंबर को डर्बी में खेला जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News