IND vs NZ : केन विलियमसन ने इस क्रिकेटर को बताया- सभी फॉर्मेट का अद्भुत खिलाड़ी

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 03:24 PM (IST)

खेल डैस्क : हैमिल्टन के मैदान पर भारत के खिलाफ दूसरा वनडे बारिश के कारण रद्द होने के कारण न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन निराश दिखे। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद कहा कि मौसम हमारा पीछा कर रहा है। हमने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। लैथम ने (ऑकलैंड में) शानदार पारी खेली थी जिससे हमें सीरीज में अच्छी शुरुआत मिली थी। अब क्राइस्टचर्च की प्रतीक्षा कर रहा है।

 

विलियमसन बोले- रैंकिंग बस थोड़ी-सी चलती है। एक टीम के रूप में आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत आपको आगे लेकर जाती है। आपको कोशिश करनी होती है कि आप उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करें जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं, आप कौन सी क्रिकेट खेल सकते हैं। पहले वनडे में योगदान देकर अच्छा लगा। लेथम पहले स्लो थे लेकिन दूसरे भाग में उन्होंने स्विच बदला। इसके अलावा हमारे पास सभी फॉर्मेट का अद्भुत खिलाड़ी (टिम साउदी) भी है। वह मैदान पर जो गुणवत्ता लेकर आए हैं वह कम लोगों के पास हैं। साऊदी अपने 150 वनडे पूरे कर चुके हैं, यह ऐसा है जो बहुत से लोगों ने हासिल नहीं किया है।

 

बता दें कि विलियमसन का भारत के खिलाफ वनडे प्रदर्शन हमेशा से अच्छा रहा है। उन्होंने अब तक 27 मैचों में 1078 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज है। विलियमसन ने सीरीज के पहले मैच में भी नाबाद 94 रन बनाए थे जिससे न्यूजीलैंड को शानदार जीत मिली थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News