SRH vs RR : कप्तान नंबर 4, रियान पराग ने बनाया रिकॉर्ड, श्रेयस अय्यर से निकले आगे

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:48 PM (IST)

खेल डैस्क : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 सीजन के दूसरे मुकाबले में 23 साल और 133 दिन की उम्र में रियान पराग ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे कम उम्र के चौथे कप्तान बनकर इतिहास रच दिया है। जयपुर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ अपने पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) की अगुआई करते हुए पराग ने विराट कोहली और स्टीवन स्मिथ जैसे महान क्रिकेटरों के साथ रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। 

 

आईपीएल में सबसे युवा कप्तान
22 वर्ष 187 दिन – विराट कोहली (RCB) बनाम RR, 2011
22 वर्ष 344 दिन – स्टीवन स्मिथ (PWI) बनाम RCB, 2012
23 वर्ष 112 दिन – सुरेश रैना (CSK) बनाम DD, 2010
23 वर्ष 133 दिन – रियान पराग (RR) बनाम SRH, 2025*
23 वर्ष 142 दिन – श्रेयस अय्यर (DD) बनाम KKR, 2018

 

 

बतौर कप्तान पहला टॉस जीतने के बाद रियान पराग ने गेंदबाजी चुनी। उन्होंने कहा कि विकेट सूखा लग रहा है, इसलिए हम बाद में इस पर विचार करेंगे। वहीं, कप्तानी मिलने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत मायने रखता है, 17 साल की उम्र में यहीं से शुरुआत की। बड़े खिलाड़ियों की जगह लेने का मौका मिला है। मैं बहुत उत्साहित हूं। संजू के लिए इम्पैक्ट नियम मददगार साबित होता है। हमने अपने कई कोर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है, जिससे बल्लेबाजी क्रम को मदद मिलती है। अन्य तीन विदेशी खिलाड़ी थेक्शाना, जोफ्रा और फारूकी होंगे। अच्छी शुरुआत करना हमेशा अच्छा होता है, हमने काफी अभ्यास किया है।


23 साल और 133 दिन की उम्र में कप्तानी करने के साथ, रियान पराग ने यह साबित कर दिया कि वह न केवल एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, बल्कि नेतृत्व के लिए भी तैयार हैं। यह रिकॉर्ड उन्हें भारत के उभरते क्रिकेट सितारों में एक खास जगह दिलाता है। संजू सैमसन की वापसी के बाद भी, पराग का यह अनुभव भविष्य में राजस्थान रॉयल्स और भारतीय क्रिकेट के लिए फायदेमंद हो सकता है।


दोनों टीमों की प्लेइंग 11 
सनराइजर्स हैदराबाद :
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), सिमरजीत सिंह, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी 
राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजलहक फारूकी 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News